हर वफा लोग भूल जाते हैं जब दिल पर किसी और के प्यार का फितूर चढ़ता है कोई बर्बाद होता है और किसी के आंगन में प्यार का फूल खिलता है
खुले बालों में तुम्हारा सौंदर्य खुलता है दो जहां में तुमसे सुंदर कोई दूजा नहीं होगा तुम सोचो खुदा ने तुम्हें कितना दिया है मुझे उम्मीद है तुम गरीबों का भी ध्यान रखोगी