हम उनके इश्क में उतर जाना चाहते हैं मगर वह उतरने का मौका नहीं देते कभी-कभी सोचता हूं उनकी गलियों में फालतू वक्त बर्बाद करने से क्या फायदा वह सुधारने का मौका नहीं देते
खुले बालों में तुम्हारा सौंदर्य खुलता है दो जहां में तुमसे सुंदर कोई दूजा नहीं होगा तुम सोचो खुदा ने तुम्हें कितना दिया है मुझे उम्मीद है तुम गरीबों का भी ध्यान रखोगी