सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपने प्यार का फूल इस तरह खिला दो

अपने प्यार का फूल इस तरह खिला दो मेरे दिल की गलियों में बाहर आ जाए वर्षों से तड़प रहा हूं आपका प्यार पाने को कुछ ऐसा कर दो कि आपका प्यार मिल जाए

तुझ में मेरा जुनून और पड़ जाएगा

तुझ में मेरा जुनून और बढ़ जाएगा बस यूं ही मुलाकातों का सिलसिला जारी रखो निकल पाएंगे तुम्हारे इश्क से कहा बस हर वक्त अपने प्यार को मुझ पर भारी रखो